Spring


सुबह उठते ही धर्मिक हो जाना
कुर्ता पहन विद्या माता को ध्याना
सब शिक्षकों को एक दिन खास
स्मरण करने का नाम है वसंत।

वृक्षों पर नए पल्लवों की नवीनता
सरसों के पीले पुष्पों की सुंदरता
गेहूँ की बालियों पर कृषकों की आस
सर्व संतुष्टि के प्रयास का नाम है वसंत।

प्रेम के गीतों का हवा में भर जाना
शब्द और संगीत का अर्थ समझ में आना
होना किसी इंसान के प्रति अनन्त विश्वास
इस प्रेम के मिठास का नाम है वसंत।

सर्दी का प्रस्थान और गर्मी का आगमन
प्रसन्नता के अनादिअनन्त नभ में उड़ता मन
आत्मविश्वास निश्चिंत जश्न हर्षोल्लास
आन्नद के आकाश का नाम है वसंत।

~Shyam Sunder 

Comments