किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी

सबको दिया है भगवान ने कुछ न कुछ 
किसिकी गर्दन लंबी है,किसी के बड़े कान है
कोई तेज दौड़ता है, किसी की है तोंद बड़ी 
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

कोई झुग्गी में बैठा खुश है, किसी की बड़ी हवेली 
कोई सामाजिक सामूहिक है, कोई बैठी है अकेली।
किसी का दिल बड़ा, किसी की सोच बड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

कोई चित्रकार अच्छा है, कोई अच्छा गाता है
कोई लिखता सुंदर है, और लिखकर सुनाता है।
किसी के सपने बड़े, और सपनों को खोज बड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

किसी के लंबे पैर, किसी की लंबी छलांग
कोई सकता है तैर, किसी के तीखे दांत।
किसी की नुकीले नाखून, और पंजों की खरोंच बड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

किसी का जीवन कांटा कांटा, किसी का फूल सा सुंदर
जो तितलियों और भंवरों के आकर्षण का केंद्र।
किसी के पत्ते भी औषधि, किसी की अच्छी लकड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

किसी का छोटा कद, पर उसकी लंबी जड़
और कोई लंबे कद वाला, जल्दी जाता उखड़।
कोई बेल लेटी जमीन पर, कोई किसी सहारे पे खड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

कोई चुपचाप रहता है, कोई स्वभाव से बातूनी
जो कहता रहता है, दिन दुगनी रात चौगुनी।
कोई शरीर से ताकतवर, किसी की तेज खोपड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

किसी का नाम बड़ा, किसी के बड़े काम
किसी का दिल बड़ा, जिस पर लिखे श्याम।
किसी के लिंक बड़े, किसी की पहुंच बड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।

सबके अलग अलग गुण, अलग तरीके अलग ढंग
अलग रूप अलग आकार, अलग नाम अलग रंग।
तभी भगवान के राज में, धरती पर है मौज बड़ी
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।
किसी के पंख बड़े, किसी की चोंच बड़ी।
 
 
I wrote this poem around this time last year. I got into the IIT through an entrance exam but I didn't expect that students here would be so competitive. And the situation got worse by relative grading. I hated comparing myself with other people but here all the success depended on how I performed relative to my classmates. So I wrote that poem to tell myself that I should not be worried about bad marks because all the people are different and they have different strengths and weaknesses. All people have different talents. Some are naturally good at studies while others are good at other things like sports, or expressive arts. Maybe I did not get as many marks as my classmate but I have got different things like reading books and expressive art as poetry.

Comments